बीएसपी के बाद अखिलेश ने लालू की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ


अखिलेश यादव ने पार्टी के उपाध्यक्ष किरणमोय नंदा को लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से रांची में मुलाकात का जिम्मा सौंपा है ताकि 2019 में लोकसभा चुनावों में बीजेपी से मुकाबला किया जा सके।
हाल में गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजपार्टी के गठबंधन से मिली हार बीजेपी के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है। अखिलेश यादव बीजेपी से लड़ने के लिए उनके खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। नंदा की लालू से यह मीटिंग 24 मार्च को होगी। यह मीटिंग या तो राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में होगी, जहां लालू को सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती किया गया है या फिर रांची की बिरसा मुंडा जेल में होगी।
रविवार को नंदा ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'हमने पहले ही जेल अधिकारियों से मुलाकात की इजाजत ले ली है। लालूजी से मिलने के बाद मैं तेजस्वी से भी मुलाकात करूंगा। यह मुलाकात केवल सामान्य शिष्टाचार के तौर पर की जा रही है।'

Comments