अब जूनियर लालू करेंगे बिहार की सियासत




विश्लेषकों का कहना है कि हाल में हुए उपचुनाव—अररिया (लोकसभा), और जहानाबाद और भभुआ (विधानसभा), बिहार में तेजस्वी की तरक्की का रास्ता तैयार कर सकते हैं. रांची की जेल में बंद लालू की गैर-मौजूदगी में भी तेजस्वी ने अररिया और जहानाबाद में पार्टी को शानदार सफलता दिलाई.
राजद के उम्मीदवार सरफराज आलम ने 55,000 वोटों से अररिया में जीत दर्ज की और सुजय यादव ने मध्य बिहार के जहानाबाद में 35,000 मतों से जीत हासिल की. इन चुनाव नतीजों ने राज्य में भाजपा-जद(यू) गठबंधन के अजेय होने धारणा खत्म कर दी.
तेजस्वी ने अररिया में 12 और जहानाबाद में चार बड़ी जनसभाएं की थीं. चुनाव प्रचार से पहले वे बिहार में घूम-घूमकर न्याय यात्राएं भी कर चुके थे, जिससे लालू के परंपरागत जनाधार को फिर से मजबूत करने में मदद मिली.

Comments