जानिए! जिनके मार्गदर्शन में लगभग 500-600 छात्र UPSC परीक्षा में किया पास !

राहुल यादव...सामाजिक और शैक्षिक परिवेश का एक ऐसा नाम है...जो हमेशा समय के साथ याद किए जाते रहे हैं...इसी कड़ी में निजी चैनल टूडेज ग्रुप ने सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान के लिए राहुल यादव को सम्मानित किया है...


शिक्षा के क्षेत्र में संचालित राहुल यादव की राहुल्स आईएएस. संस्थान...वो कड़ी है...जिस संस्थान में सिर्फ और सिर्फ उज्ज्वल भविष्य की लकीरें लिखी जाती है...पिछले 16-17 वर्षों में राहुल यादव के मार्गदर्शन में लगभग 500-600 छात्र UPSC परीक्षा पास कर IAS और IPS के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं...

शिक्षा क्षेत्र के साथ ही साथ...राहुल यादव सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं...बात चाहे गरीब बेटियों की शादी की हो...या समय-समय पर भंडारे की...राहुल यादव ने खुले दिल से समाज की सेवा की है...तनी ही नहीं राहुल यादव एक शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ ही ...धार्मिक कार्यो में ध्यान लगाया है...अपने गांव में मंदिर का निर्माण करा...राहल यादव पुण्य के भागी बने हैं....

Comments