800 करोड़ के गिट्टी घोटाले के आरोपी हैं बिहार के नए डिप्टी सीएम’

पटना। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा तो नीतीश कुमार की कथित अंतर्आत्मा जाग उठी और वो महागठबंधन से अलग हो गए। नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ मिलकर दोबारा सरकार बनाई और नए डिप्टी सीएम बने सुशील मोदी। अब लालू यादव ने नए डिप्टी सीएम की पोल-पट्टी खोली है। ऐसे में लालू यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर जमकर निशाना साधा।
लालू यादव ने कहा कि भाजपा ने जदयू को चबा लिया है। आरएसएस- भाजपा के साथ जदयू बी टीम बनी हुई है। राजद अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में 800 करोड़ रुपए के गिट्टी घोटाले का खुलासा किया गया था।

Comments