मिशन 2019: दलबदलू नेताओं के भरोसे नीतीश कुमार! अशोक चौधरी और नरेंद्र सिंह


दूसरी पार्टी छोड़कर जेडीयू में शामिल होने वाले नेताओं पर पार्टी प्रमुख न सिर्फ भरोसा कर रहे हैं बल्कि उन्हें अहम जिम्मेदारी भी सौंप रहे हैं


बिहार के सीएम नीतीश कुमार 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारी में तन, मन और धन से लग गए है. चुनाव को लेकर वह बेहद गंभीर हैं. तभी तो पुरानी रंजिश को ताक पर रखकर भूतकाल में गाली देने वालों के साथ भी गलबहिंया कर रहे हैं. दूसरी तरफ मालदारों को राज्य सभा में भेजने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं.
हाल के दिनों में जनता दल यू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने दो दमदार नेताओं को अपने राजनीतिक कुटिया में एंट्री दी है. इनमें एक ताजा-ताजा बागी हैं तो दूसरे अनुभवी दलबदलू. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि इन दोनों के जनता दल यू में आने से नीतीश कुमार को यकीनन चुनावी फायदा मिलेगा.
वैसे ये दोनों नेता भूतकाल में पानी पी-पीकर अपने अंदाज में नीतीश कुमार को खूब आल्हा-बिरहा सुनाते रहते थे. लेकिन राजनीति में 'जिसे हम भूलना चाहें वो अक्सर याद आते हैं' वाली सेंटीमेंट कतई फायदेमंद नहीं होती है.

Comments